सरकारी नौकरी के लिए 12वीं के बाद कर सकते हैं इन परीक्षाओं की तैयारी

Blog
13-May-2022 12+

सरकारी नौकरी के लिए 12वीं के बाद कर सकते हैं इन परीक्षाओं की तैयारी

साथियों यह कंपीटीशन का दौर है इसलिए हर विद्यार्थी अपने भविष्य और अपने करियर को लेकर सजग और सचेत है। पहले दौर था जब सरकारी नौकरियों में इतना कंपीटीशन नहीं था और ग्रेजुएट होने के बाद लोग प्रतियोगी की परीक्षाओं की तैयारी करते थे। कुछ लोगों को 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने पर भी सरकारी नौकरी मिल जाती थी।

 

लेकिन अब समय बिल्कुल बदल गया है, सिर्फ एक पद के लिए सैकड़ो अभ्यर्थी लाइन में होते हैं। इसलिए सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। आजकल कुछ अभ्यथी स्कूल समय से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाते हैं जो कि एक सही निर्णय है। यदि आपका लक्ष्य स्पष्ट है तो आपको स्कूल के समय से ही उसे प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए।

 

यदि आप असमंजस में है कि स्कूल के बाद किस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कि जाए तो, इस लेख में हम बता रहे हैं कि 12वीं कक्षा के बाद आप कौनसी परीक्षाएं दे सकते हैं और सरकारी नौकरी का सपना साकार कर सकते हैं –

 

पुलिस सेवा-

यदि आपका सपना पुलिस में शामिल होकर देश की सेवा करना है तो इसके लिए हर राज्य के पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर भर्तियां निकाली जाती है। इसमें Police Constable Exam, Sub Inspector Exam , तथा आरक्षित सशस्त्र पुलिस जैसे पद हो सकते हैं। Rajasthan Police Constable , Delhi Police Constable, Maharashtra Police Constable तथा समस्त राज्यों में हर वर्ष बड़े पदों पर भर्तियां होती हैं। आप 25 से 27 वर्ष तक की आयु तक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। 12वीं के बाद आप अच्छे से इन पदों के लिए तैयारी कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आपको 20 से 40 हजार तक शुरूआती वेतन मिल सकता है। पुलिस में भर्ती होना किसी के लिए भी गर्व की बात होती है। इसके अलावा यदि आप निडर होकर निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करेंगे तो आपके कंधों पर सितारों की संख्या बढ़ती जाएगी जो आपकी गरिमा को और ऊँचा उठाएगी।

 

भारतीय रक्षा बल (Indian Security Forces)-

भारतीय सेना के तीन विंग है- भारतीय जल सेना, थल सेना और वायु सेना। किसी भी व्यक्ति के लिए देश की सेना में भर्ती होना काफी सम्मान और गर्व की बात होती है। आप 12वीं के बाद भारतीय सेना में सम्मिलित होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप किसी भी स्ट्रीम के साथ भारतीय थल सेना के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं भारतीय नौ सेना और भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए आपके पास 10+2 में फिजिक्स और मैथ्स विषय होना अनिवार्य है। आप इसके लिए NDA Exam दे सकते हैं NDA Exam पास करने वाले अभ्यर्थी ऑफिसर बनकर भारतीय सेना के द्वारा देश की सेवा कर सकते हैं। आप TES के द्वारा भी भारतीय सेनाओं के तकनीकी पदों पर आसीन हो सकते हैं। इन परीक्षाओं में चयन के बाद आपको ट्रेनिंग दी जाती है जिसे पूरी करने के बाद आपको देश की सेवा करने का गौरव प्राप्त होता है।

 

 

 

भारतीय रेलवे (Indian Railways)-

आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कर्मचारी किसी विभाग में कार्य करते हैं तो वह है भारतीय रेलवे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बहुत से अभ्यर्थी भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देखते हैं। भारतीय रेलवे में नौकरी करना प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है। रेलवे हर वर्ष कई पदों पर भर्तियां निकालता है। लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, कार्यालय सहायक, स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, टाइपिस्ट कई ऐसे पद हैं जिनमें आप 12वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं। रेलवे के अधिकांश पदों के लिए आवेदन कर्ता की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। लोको पायलट के लिए यह भिन्न हो सकती है, तकनीकी कर्मचारियों के लिए भी इसमें बदलाव हो सकता है। इन पदों पर भर्ती होने के बाद आपको 2 से 7 वें वेतन आयोग के तहत वेतन मिलेगा। Railway Recruitment Board रेलवे से जुड़ी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करवाता है।

 

 

Staff selection commission- CHSL

कर्मचारी चयन आयोग(Staff selection commission) यानि SSC द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर(Combined Higher Secondary Level) CHSL द्वारा हर वर्ष कई पदों जैसे लोअर डिविजन क्लर्क(LDC), डाटा एंट्री ऑपरेटर(Data Entry Operator), पोस्टल असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां की जाती है। केंद्र सरकार के अधीन कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कर्मचारियों की भर्ती CHSL परीक्षा द्वारा की जाती है। 12वीं के बाद सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। इन पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित होती है जिसमें नियमानुसार छूट भी दी जाती है। वेतन 20 से 34 हजार प्रतिमाह तक हो सकता है।

 

पटवारी, सुपरवाइज़र-

विभिन्न राज्यों में हर वर्ष Supervisor, Patwari, Driver आदि की भर्तियां की जाती है। अधिकतर राज्यों में इन पदों पर 10+2 योग्यता मांगी जाती है। इसलिए 12वीं के बाद सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए पटवारी और सुपरवाइज़र जैसी भर्ती परीक्षाएं एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। विभिन्न राज्यों जैसे - पश्चिम बंगाल DEIED उम्र सीमा 35 वर्ष वेतन 6 से 10 हजार रुपए है। WCD महाराष्ट्र भर्ती-सुपरवाइजर, उम्र 18 से 45, वेतन 5 हजार से 20 हजार रुपए है। छत्तीसगढ़ पटवारी, उम्र 18 से 42 वर्ष, वेतन 20 हजार तक होता है। मध्यप्रदेश पटवारी, उम्र 18 से 40 वर्ष वेतन 20 हजार है। राजस्थान पटवारी, उम्र 18 से 42 वर्ष, वेतन 10 से 35 हजार रुपए है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु Coaching Wale प्लेटफॉर्म से जुड़ें।
आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं - 
Coaching Wale
आप हमारी एप डाउनलोड कर सकते हैं - Coaching Wale App

Ready to start?

Download our mobile app. for easy to start your course.

Shape
  • Google Play