करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 20 अप्रैल 2022
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 20 अप्रैल 2022
1. सेमीकॉन इंडिया 2022 कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
a) दिल्ली
b) मुंबई
c) अहमदाबाद
d) बेंगलुरु
2. CROP व PQMS पोर्टल का संबंध किस मंत्रालय से है ?
a) वित् मंत्रालय
b) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
c) सहकारिता मंत्रालय
d) रक्षा मंत्रालय
3. हाल ही में किसे भारतीय थल सेनाध्यक्ष नियुक्त किये जाने की घोषणा की गई ?
a) बीरेंद्र सिंह धनोआ
b) मनोज सी पांडे
c) मनोज मुकुंद नरवणे
d) आर हरि कुमार
4. प्रसिद्ध वैज्ञानिक, चार्ल्स डार्विन का जन्म कब हुआ ?
a) 12 फरवरी, 1809
b) 14 अगस्त, 1805
c) 03 जून, 1810
d) 26 नवम्बर, 1809
5. वार्षिक करगा मंदिर उत्सव का आयोजन कहाँ किया जाता है ?
a) कोच्ची
b) बेंगलुरु
c) हैदराबाद
d) अहमदाबाद
उत्तर:-
Ans-1. बेंगलुरु (d)
Ans-2. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (b)
Ans-3. मनोज सी पांडे (b)
Ans-4. 12 फरवरी, 1809 (a)
Ans-5. बेंगलुरु (b)