करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 21 अप्रैल 2022
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 21 अप्रैल 2022
1. एल-रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है?
a) राजस्थान
b) उत्तर प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) महाराष्ट्र
2. सिविल सेवा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 5 मई
b) 27 जून
c) 15 अक्टूबर
d) 21 अप्रैल
3. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard- ICG) द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास NATPOLREX-VIII के 8वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
a) कोच्चि
b) गोवा
c) मुंबई
d) विशाखापट्टनम
4. Wipro के नए कंट्री हेड कौन नियुक्त किए गए हैं?
a) अरविंद कृष्णा
b) सत्य ईश्वरन
c) अजयपाल सिंह
d) मुरली रामकृष्णन
5. भारत में 12वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप किसने जीती?
a) पंजाब
b) केरल
c) हरियाणा
d) तमिलनाडु
6. क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए Nexo ने किस पेमेंट कंपनी के साथ भागीदारी की है?
a) Visa
b) PayPal
c) Global Payments
d) MasterCard
उत्तर:-
Ans-1. राजस्थान (a)
Ans-2. 21 अप्रैल (d)
Ans-3. गोवा (b)
Ans-4. सत्य ईश्वरन (b)
Ans-5. हरियाणा (c)
Ans-6. MasterCard (d)