करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 22 अप्रैल 2022
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 22 अप्रैल 2022
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 22 अप्रैल 2022
1. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 मई
b) 21 सितंबर
c) 18 फरवरी
d) 22 अप्रैल
2. जम्मू कश्मीर सरकार ने सरकारी योजनाओं के खिलाफ समस्याओं के निवारण के लिए कौनसी एप लॉन्च की है?
a) जन निगरानी एप
b) जन धन एप
c) जम्मू एकता एप
d) सुलभता एप
3. सैन्य अभियान के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है??
a) सुरेंद्र सिंह
b) हरपाल सुराणा
c) मनोज कुमार कटियार
d) रवि खोसला
4. भारत का पहला शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया गया है?
a) तेलंगाना
b) पश्चिम बंगाल
c) तमिलनाडु
d) असम
5. हाल ही में रूस में अपनी सबसे शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण किया है, उस मिसाइल का नाम बताइए-
a) समरत
b) टर्मिट
c) मालाखित
d) सनबर्न
6. 'इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स' द्वारा हाल ही में किस भारतवंशी को 'एंटरप्रेन्योर लीडरशीप अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है?
a) अमित त्रिवेदी
b) विवेक लाल
c) वेंकटरमन रामाकृष्णन
d) एस. चंद्रशेखर
उत्तर:-
Ans-1. 22 अप्रैल (d)
Ans-2. जन निगरानी एप (a)
Ans-3. मनोज कुमार कटियार (c)
Ans-4. असम (d)
Ans-5. समरत (a)
Ans-6. विवेक लाल (b)