करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 27 अप्रैल 2022
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 27 अप्रैल 2022
1. हाल ही में भारत किस के साथ "ग्लोबल इनोवेशन पार्टनरशिप" (जीआईपी) की शुरुआत करेंगे ?
- इजरायल
- अमेरिका
- यूनाइटेड किंगडम
- जापान
2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य मेला "AAHAR 2022" का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
- नई दिल्ली
- गुरुग्राम
- नोएडा
- चंडीगढ़
3. हाल ही में किस मंत्रालय ने त्रिपक्षीय विकास निगम (Trilateral Development Corporation-TDC) फंड नामक एक मंच लॉन्च किया है ?
- वित्त मंत्रालय
- कृषि मंत्रालय
- रक्षा मंत्रालय
- विदेश मंत्रालय
4. हाल ही में CSIR और iCreate के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है, CSIR का पूरा नाम है ?
- Council of Scientific & Internal Research
- Council of Scientific & Industrial Research
- Council of Science & Industrial Research
- Council of Science & Indian Research
5. हाल ही में राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज का स्थापना दिवस कब बनाया गया ?
- 27 अप्रैल
- 25 अप्रैल
- 17 अप्रैल
- 22 अप्रैल
1. Ans. यूनाइटेड किंगडम (c)
2. Ans. नई दिल्ली (a)
3. Ans. विदेश मंत्रालय (d)
4. Ans. Council of Scientific & Industrial Research (b)
5. Ans. 27 अप्रैल (a)