Blog
29-Apr-2022 12:36 PM 113+

RPSC Recruitment 2022: स्कूल लेक्चरर भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

RPSC Recruitment 2022: School lecturer exam

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक और खुशखबरी है। RPSC ने school lecturer यानि स्कूल प्राध्यापक के 6000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में लेक्चरर बनने का सपना संजोए बैठे अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खबर है। Coaching Wale इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें-

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आयोजन

तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि

05 मई 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

04 जून 2022

परीक्षा तिथि

यथा समय सूचित की जाएगी

 

विषयवार पदों का वर्गीकरण-

 

क्रम संख्या

विषय

पद

1

बायोलॉजी

162

2

कॉमर्स

130

3

संगीत

12

4

चित्रकला

70

5

कृषि

280

6

भूगोल

793

7

इतिहास

807

8

हिन्दी

1462

9

पॉलिटिकल साइंस

1196

10

अंग्रेज़ी

342

11

संस्कृत

194

12

रसायन विज्ञान

122

13

गृह विज्ञान

22

14

भौतिक विज्ञान

82

15

गणित

68

16

अर्थशास्त्र

62

17

समाज शास्त्र

13

18

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

9

19

पंजाबी

15

20

उर्दू

40

21

कुश्ती कोच

1

22

कोच खो खो

1

23

हॉकी कोच

1

24

जिमनास्टिक कोच

1

25

फुटबॉल कोच

3

26

फिजिकल एजुकेशन

112

 

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं-

 

विवरण

शैक्षणिक योग्यता

उपर्युक्त पद क्रम संख्या 1 के लिए

UGC द्वारा जूलॉजी / बॉटनी / माइक्रो बायोलॉजी / बायो टेक्नोलॉजी के साथ मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष परीक्षा बशर्ते कि उन्होंने नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा के साथ स्नातक स्तर पर वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी का अध्ययन किया हो।

उपर्युक्त पद क्रम संख्या 2 के लिए

बीकॉम के साथ वाणिज्य में UGC द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा। या पोस्ट ग्रेजुएट या

वाणिज्य में UGC द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा, जिसमें उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए कम से कम दो शिक्षण विषय हों, जैसा कि वाणिज्य समूह के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा निर्धारित किया गया है।

उपर्युक्त पद क्रम संख्या 3 के लिए

संगीत में UGC द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष घोषित योग्यता

 

उपर्युक्त पद क्रम संख्या 4 के लिए

ड्राइंग में UGC द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा या समकक्ष घोषित योग्यता

इसके लिए सरकार द्वारा। या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कला के किसी भी स्कूल / कॉलेज के कला में पांच साल की अवधि का डिप्लोमा।

उपर्युक्त पद क्रम संख्या 5 के लिए

कृषि में UGC द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा या तो कृषि विज्ञान / बागवानी / पशुपालन में डिग्री या नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिप्लोमा।

उपर्युक्त पद क्रम संख्या 6 से 20 के लिए

डिग्री के साथ प्रासंगिक विषय में UGC द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा

या

नेशनल टीचर एजुकेशन काउंसिल/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिप्लोमा

उपर्युक्त पद क्रम संख्या 21 से 25के लिए

शारीरिक शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा के साथ UGC द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा और

राष्ट्रीय खेल संस्थान की किसी भी शाखा से पूर्णकालिक राष्ट्रीय खेल संस्थान (NIS) प्रमाण पत्र।

उपर्युक्त पद क्रम संख्या 26 के लिए

UGC द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा

और

शारीरिक शिक्षा में  नेशनल टीचर एजुकेशन काउंसिल/ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त, स्नातकोत्तर/एम.पी.एड. (2 साल

अवधि)

 

 

आयु सीमा -

  • 1 जनवरी 2023 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

नोट:- नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जावेगी।

 

आवेदन शुल्क-

विवरण

परीक्षा शुल्क

सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु

रुपये 350/-

 राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु

रुपये 250/-

निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु

रुपये 150/-

टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदकों हेतु

रुपये 150/-

 

परीक्षा पैटर्न-

  • विद्यालय प्राध्यापक पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।
  • परीक्षा कुल 450 अंकों की होगी और दो पेपर लिए जाएंगे।
  • पहला पेपर 150 अंको का होगा और दूसरा 300 अंको का होगा।
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और नाकारात्मक अंकन लागू होगा।

 

आवेदन कैसे करें?

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर)’ भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अपना फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।

 

परीक्षा के आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

RPSC school lecturer official notification

 

राजस्थान से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी, पाठ्यक्रम, ऑनलाइन क्लासेज़ आदि की जानकारी के लिए आप निम्न स्त्रोतों के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं।

Coaching Wale YouTube Channel

Coaching Wale App

Ready to start?

Download our mobile app. for easy to start your course.

Shape
  • Google Play