Blog
21-May-2022 01:06 PM 10+

राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती : लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

 

लाइब्रेरियन बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को इस वर्ष राजस्थान सरकार ने एक बड़ा मौका दिया है। ऐसे में यदि आपका भी सपना सरकारी लाइब्रेरियन बनने का है तो तैयार हो जाइए। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से एक और भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

 

RSMSSB लाइब्रेरियन भर्ती 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग में 460 पदों के लिए सीधी भर्ती 2022 पर लाइब्रेरियन ग्रेड- III की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार librarian vacancy in rajasthan 2022 के लिए वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

RSMSSB librarian vacancy 2022 से संबंधित सभी विवरण जैसे librarian grade 3 Exam Date, राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2022 syllabus अधिसूचना, पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन करें, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें, परीक्षा तिथि आदि नीचे दिए गए हैं।

 

राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2022

भर्ती संगठन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)

पद का नाम

लाइब्रेरियन ग्रेड- III

रिक्तियां

460

वेतन/वेतनमान

वेतन मैट्रिक्स लेवल -10 7वें CPC के अनुसार

नौकरी स्थान

राजस्थान

आवेदन करने की तिथि

26 मई, 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि

24 जून, 2022

परीक्षा तिथि

सितंबर 2022

आधिकारिक वेबसाइट  

rsmssb.rajasthan.gov.in

 

रिक्तियों का विवरण

क्षेत्र

पदों की संख्या

गैर अनुसूचित क्षेत्र

394 पद

अनुसूचित क्षेत्र

66 पद

कुल पद

460 पद

 

राजस्थान लाइब्रेरियन तृतीय श्रेणी आवेदन शुल्क 

श्रेणी

आवेदन शुल्क

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस

450/-

ओबीसी (एनसीएल) / एमबीसी

350/-

एससी / एसटी / बीपीएल

250/-

भुगतान का प्रकार

ऑनलाइन या कियोस्क

 

  • सामान्य वर्ग (General), पिछड़ा वर्ग (BC), सबसे पिछड़ा वर्ग (MBC) (क्रीमी लेयर) आवेदन शुल्क :- Rs. 450/- 
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) & एमबीसी (MBC) (नॉन क्रीमी लेयर) आवेदन शुल्क:- Rs. 350/-
  • SC, ST, विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों के लिए यह आवेदन शुल्क Rs. 250/– रखा गया है

 

राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता

 

  • आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है
  • आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Library Science Diploma होना चाहिए
  • साथ ही हिंदी देवनागरी भाषा का ज्ञान और राजस्थान की सांस्कृतिक जानकारी होनी जरूरी है
  • उपरोक्त पद के लिए वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है जो अपने लाइब्रेरी डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में है या अंतिम वर्ष आ चुके है, इसके लिए एक शर्त है की आवेदक को लाइब्रेरियन 3rd ग्रेड  परीक्षा से पहले पास करने का सबूत देना होगा

 

 

राजस्थान से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी, पाठ्यक्रम, ऑनलाइन क्लासेज़ आदि की जानकारी के लिए आप निम्न स्त्रोतों के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं-

 

Coaching Wale YouTube Channel

Coaching Wale App

Ready to start?

Download our mobile app. for easy to start your course.

Shape
  • Google Play