Blog
17-Jun-2022 05:28 PM 113+

RSMSSB: PTI भर्ती परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक और अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने गुरुवार को एक और बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत शारीरिक शिक्षा अध्यापक (PTI) के 5546 पदों पर भर्ती की जाएगी। Rajasthan PTI Bharti Notification – 2022 में आई पूरी जानकारी को आप हमारे इस ब्लॉग के माध्यम से समझ सकते हैं-

 

  • Rajasthan PTI Bharti Notification – 2022
  • PTI Application Form Dates
  • PTI Vacancy
  • PTI Eligibility & Educational Qualification
  • PTI Exam Fee
  • PTI Age
  • PTI Exam Pattern
  • PTI Syllabus
  • PTI Exam Date
  • PTI Admit Card
  • How to Apply for PTI

 

  • Rajasthan PTI Bharti Notification – 2022

 

राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम - 2021 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए शारीरिक शिक्षा अध्यापक के 5546 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4899 एवं अनूसुचित क्षेत्र के 647) पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

 

 

  • PTI Application Form Dates

 

आवेदन शुरु होने की तिथि - 23 जून 2022

आवेदन की अंतिम तिथि - 22 जुलाई 2022

 

नोट- आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करें।

 

 

  • PTI Vacancy (पदों की जानकारी)

क्षेत्र

पदों की संख्या

गैर अनुसूचित क्षेत्र

4899 पद

अनुसूचित क्षेत्र

647 पद

कुल पद

5546पद

 

 

 

  • PTI Eligibility & Educational Qualification (पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता)

 

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा साथ ही सरकार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र(सी.पी.एड.) या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा(डी.पी.एड) या शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बी.पी.एड)
  2. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

 

नोट - इस भर्ती परीक्षा हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित होने वाले हैं या सम्मिलित हो रहे हैं अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। परंतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता इस भर्ती की परीक्षा तिथि से पूर्व अर्जित करनी अनिवार्य होगी। अन्यथा परीक्षा के बाद शैक्षणिक योग्यता अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती हेतु पात्र नहीं माना जाएगा।

 

  • PTI Exam Fee (आवेदन शुल्क)

श्रेणी

आवेदन शुल्क

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस

450/-

ओबीसी (एनसीएल) / एमबीसी

350/-

एससी / एसटी / बीपीएल

250/-

भुगतान का प्रकार

ऑनलाइन या कियोस्क

 

  • सामान्य वर्ग (General), पिछड़ा वर्ग (BC), सबसे पिछड़ा वर्ग (MBC) (क्रीमी लेयर) आवेदन शुल्क :- Rs. 450/- 
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) & एमबीसी (MBC) (नॉन क्रीमी लेयर) आवेदन शुल्क:- Rs. 350/-
  • SC, ST, विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों के लिए यह आवेदन शुल्क Rs. 250/– रखा गया है

 

  • PTI Age (आयु सीमा)

 

  • भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है।
  • वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

 

 

  • PTI Exam Pattern

 

Rajasthan PTI Bharti 2022 के लिए दो पेपर होंगे इसमें से पहला प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा और दूसरा प्रश्न पत्र 260 अंकों का होगा, दोनों ही पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा साथ ही इस भर्ती परीक्षा में 1/3 नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा।

 

  • PTI Bharti Syllabus

 

  1. PTI Paper- 1 Syllabus

राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 के लिए प्रथम पेपर कुल 200 अंकों का होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा

 

विषय

पूर्णांक

राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान

80

राजस्थान की समसामयिक घटनाएं

20

विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान

60

शैक्षिक मनोविज्ञान

40

कुल

200

 

  1. PTI Paper- 2 Syllabus

 

राजस्थान PTI Bharti 2022 के लिए दूसरा पेपर 260 अंकों का होगा जिसमें बहुविकल्पीय 130 प्रश्न होंगे । इसके लिए भी अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा साथ ही क्रीडा/टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अधिकतम 40 अंक प्रदान किए जाएंगे अधिक जानकारी के लिए PTI Bharti Official Notification देखें –

 

विषय

पूर्णांक

सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर की शारीरिक शिक्षा का सामान्य ज्ञान

60

क्रीडा और शारीरिक शिक्षा का सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाएं और इतिहास

40

शारीरिक शिक्षा के सिद्धांत, परिभाषाएं और इतिहास

20

शिक्षा और खेल मनोविज्ञान

20

शारीरिक शिक्षा की विधियां, पर्यवेक्षण और उनके संगठन

20

प्रशिक्षण के सिद्धांत और विनिश्चय

20

मूल शरीर रचना का विज्ञान, उसकी क्रिया और स्वास्थ्य शिक्षा

40

मनोरंजन, कैंप और योग

40

कुल

260

 

 

  • PTI Exam Date (परीक्षा की दिनांक)

 

RSMSSB द्वारा PTI Bharti Exam 2022 का आयोजन 25 सितंबर 2022 को आंवटित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दी जाएगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है।

 

  • PTI Admit Card

 

बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाईन प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश-पत्र जारी किये जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी।

 

  • How to Apply for PTI (PTI के लिए आवेदन कैसे करें)-

 

इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार Official Notification अवश्य पढ़ लें जिससे कि आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए , साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार होगी-

 

  • सबसे पहले आपको RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वहां आपको “Recruitment Advertisement” का Option देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है
  • उसके बाद अगले पृष्ठ में आपके सामने वर्तमान में चल रही सभी भर्तियों की लिस्ट खुल जाएगी आप लोगों को “Rajasthan PTI Bharti 2022” के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी SSO ID के माध्यम से Log In कर लेना है ।
  • Log In करने के बाद आपके सामने राजस्थान PTI Bharti 2022 के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आप लोगों को सही-सही भर देनी है और अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ।
  • उसके बाद आप लोगों को अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है और उस आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
Ready to start?

Download our mobile app. for easy to start your course.

Shape
  • Google Play