Informatics Assistant Exam 2022, Notification, Syllabus, Exam Date, Admit Card, Result

Blog
25-Jul-2022 12+

Informatics Assistant Exam 2022, Notification, Syllabus, Exam Date, Admit Card, Result

साथियों राजस्थान में जल्द ही एक और बंपर भर्ती आने वाली है। RSMSSB की ओर से जल्द ही Informatics  Assistant के लिए Informatics  Assistant Notification 2022 जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2020-21 के बिन्दु संख्या 193 के क्रियान्वन हेतु राज्य के 294 उपखंड कार्यालयों के लिए कनिष्ठ सहायक और सूचना सहायक के पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की थी।

 

बता दें की सूचना सहायक नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। हम इस ब्लॉग के माध्यम से सूचना सहायक भर्ती 2022 की पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहें हैं। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है जैसे ही आधिकारिक घोषणा होगी वैसे ही हम इस ब्लॉग में सूचनाओं को अपडेट कर देंगे।

 

हमारे इस ब्लॉग में आप निम्नलिखित जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं-

 

  • About Informatics  Assistant
  • Informatics  Assistant Notification
  • Informatics  Assistant Vacancy
  • Informatics  Assistant Syllabus
  • Informatics  Assistant Qualification
  • Informatics  Assistant Salary
  • Informatics  Assistant Important Dates
  • Informatics  Assistant Exam Date
  • Informatics  Assistant Admit Card
  • Informatics  Assistant Result
  • Informatics  Assistant Cut off
  • Informatics  Assistant Online Course
  • Informatics  Assistant Test Series
  • Informatics  Assistant FAQ’s

 

सूचना सहायक के बारे में (About Informatics  Assistant)

राजस्थान में Informatics Assistant यानि सूचना सहायक के पद पर एक व्यक्ति को राज्य के सरकारी कार्यालयों में कई प्रकार के कार्य करने होते हैं। कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं से जुड़े कार्य करने की जिम्मेदारी मुख्य तौर पर सूचना सहायक की होती है। सूचना सहायक राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

 

सूचना सहायक नोटिफिकेशन (Informatics  Assistant Notification) 

RSMSSB द्वारा Informatics Assistant Notification 2022 को जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा। अभी आधिकारिक तौर पर कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है जैसे ही सूचना सहायक नोटिफिकेशन आता है वैसे ही हमारे ब्लॉग में इसे अपडेट कर दिया जाएगा। इसलिए ताजा अपडेट के लिए हमसे जुड़ें रहें।

 

Informatics  Assistant Vacancy

Informatic Assistant Vacancy 2022 में लगभग 1300 पदों पर सूचना सहायकों की भर्ती होने की संभावना है।

 

Informatics  Assistant Syllabus

सूचना सहायक 2022 का आधिकारिक पाठ्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है। लेकिन दो बार आयोजित हो चुकी सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के आधार पर सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम लगभग वैसा ही रहेगा।

 

सूचना सहायक का परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस(Exam Pattern and Syllabus)

 

सूचना सहायक की परीक्षा में लिखित परीक्षा और टाईपिंग टेस्ट शामिल है। लिखित परीक्षा के बाद होने वाला टाईपिंग टेस्ट केवल क्वालीफाईंग प्रकृति का होगा और इसके मार्क्स फाइनल कट ऑफ में नहीं जोड़े जाएंगे। लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए आपकी टाईपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।

 

पैटर्न-

पेपर

विषय

अधिकतम अंक

अवधि

लिखित परीक्षा

Reasoning, General Information of Information Technology and Basic Principles of Computer

100 अंक

3 घंटे

 

पेपर

विषय

अधिकतम अंक

अवधि

टाईपिंग टेस्ट

हिंदी

30 अंक

15 मिनट

English

15 मिनट

 

 

Informatics Assistant Qualification

 

सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-

 

  • उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर अनुप्रयोग / कंप्यूटर विज्ञान या प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए।

OR

  • उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन / कंप्यूटर साइंस / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा के साथ डिग्री होनी चाहिए।

OR

  • पॉलिटेक्निक संस्थानों से कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर एप्लीकेशन / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 3 साल का डिप्लोमा।

 

(ii) उम्मीदवारों के पास हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान और टाइपिंग की गति 20 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए

 

(iii) उम्मीदवारों को राजस्थान की संस्कृत और देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का भी ज्ञान होना चाहिए।

 

Informatics  Assistant Salary (सूचना सहायक वेतन)-

राजस्थान में सूचना सहायक पद पर कार्यरत व्यक्ति को बेसिक सैलरी के तौर पर ₹18500 से लेकर ₹26300 प्रदान करवाई जाती है राजस्थान Informatics Assistant सैलरी जो पे मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत प्रदान करवाई जाती है बेसिक सैलरी के अलावा इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को ग्रेड पर और अन्य कई प्रकार के सरकारी भत्ते भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस पद पर कार्य को ₹2800 Grade Pay के रूप में प्रदान कराया जाता है।

 

Informatics  Assistant Important Dates (सूचना सहायक महत्वपूर्ण तिथियां)-

 

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – NOT ANNOUNCE YET

आवेदन शुरू होने की तिथि - NOT ANNOUNCE YET

आवेदन की अंतिम तिथि - NOT ANNOUNCE YET

आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि - NOT ANNOUNCE YET

 

Informatics  Assistant Exam Date (सूचना सहायक परीक्षा तिथि)

NOT ANNOUNCE YET

 

Informatics  Assistant Admit Card (सूचना सहायक प्रवेश पत्र)

NOT ANNOUNCE YET

 

Informatics  Assistant Result (सूचना सहायक रिजल्ट)

NOT ANNOUNCE YET

 

Informatics  Assistant Cut off (सूचना सहायक कट ऑफ)

NOT ANNOUNCE YET

 

Informatics  Assistant Online Course

राजस्थान का सबसे उभरता हुआ ई लर्निंग प्लेटफॉर्म है Coaching Wale। Informatics Assistant Exam 2022 को देखते हुए Coaching Wale जो कि आज के समय में राजस्थान में Best E learning Platform है पेश करने जा रहे हैं Informatics Assistant Online Course 2022

आप हमारे कोर्स की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं-

 

Informatics  Assistant Test Series

Coaching Wale प्लेटफॉर्म पर बहुत जल्द सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए Informatics Assistant Test Series 2022 उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसकी सूचना नोटिफिकेशन के माध्यम से आपको दे दी जाएगी। इसलिए Coaching Wale एप और वेबसाइट पर अपनी सक्रियता बनाएं रखें।

 

Informatics  Assistant FAQ’s

 

प्रश्न: सूचना सहायक के भर्ती कितने पदों पर होगी?

उत्तर: सूचना सहायक भर्ती 2022 लगभग 1300 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

 

प्रश्न: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2022 कब होगी?

उत्तर: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2022 संभवतया दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी।

 

प्रश्न: Informatics Assistant Exam 2022 के लिए Informatics Assistant Online Course एवं Informatics Assistant Online Test series कहां मिल सकती है?

उत्तर: आप Coaching Wale प्लेटफॉर्म पर IA Exam 2022  के लिए IA Online Course एवं IA Online Test series प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु Coaching Wale प्लेटफॉर्म से जुड़ें।

आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं - Coaching Wale

आप हमारी एप डाउनलोड कर सकते हैं - Coaching Wale App

 

Online Studies के दौर में Coaching Wale best E learning App है। Coaching Wale से जुड़ने पर आपको मिलेगी सटीक मार्गदर्शन से सुनिश्चित सफलता।

Ready to start?

Download our mobile app. for easy to start your course.

Shape
  • Google Play