Rajasthan Police Constable Exam-2022: कैसे सुनिश्चित करें सफलता?

Blog
15-Apr-2022 12+

Rajasthan Police Constable Exam-2022: कैसे सुनिश्चित करें सफलता?

यदि आपका सपना पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करना है और आप Rajasthan Police Constable Exam 2022 में बैठने वाले हैं। तो, दोस्तों जी जान से जुट जाइए क्योंकि अब इस परीक्षा में एक महीना ही शेष है। ऐसे में आपको सबकुछ भूलकर बस पढ़ाई में जुट जाना है और यह समय सबसे कीमती है। इसलिए इस समय का सदुपयोग नहीं किया गया तो आप सफलता से वंचित रह सकते हैं।

 

एक महीने में आपको केवल तैयारी पर ही ध्यान केंद्रित करना है। इसके लिए कोचिंगवाले आपको बता रहे हैं कि किस तरह से आप इस एक महीने में अपनी तैयारी को बेहद मजबूत कर पाएंगे और कोचिंगवाले की सहायता से किस प्रकार अपनी सफलता को सुनिश्चित कर पाएंगे-

 

Rajasthan police constable test series हल करें-

 

परीक्षा में अब कुछ ही दिनों का समय शेष है इसलिए टेस्ट सीरीज को हल करना सर्वोत्तम माध्यम है। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाला मंच है - कोचिंगवाले। आप police constable exam की तैयारी के लिए कोंचिगवाले एप डाउनलोड कर सकते हैं और यहां से  Rajasthan police Constable online test series सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। इन मॉक टेस्ट सीरीज में आपको विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए परीक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण हजारों प्रश्न मिलेंगे।

कोचिंगवाले प्लेटफॉर्म पर दो प्रकार की police constable mock test सीरीज उपलब्ध करवाई जा रही है -

 

1. सिलेबस पैक सीरीज

2. महापैक सीरीज

 

 

1. सिलेबस पैक सीरीज

सिलेबस पैक टेस्ट सीरीज में आपको 3500 से भी ज्यादा प्रश्न हल करने के लिए मिलेंगे। जिनका वर्गीकरण इस प्रकार से किया गया है-

 

  • रीजनिंग : 600+ प्रश्न
  • कंप्यूटर : 600+ प्रश्न
  • भारत सामान्य ज्ञान :  300+ प्रश्न
  • सामान्य विज्ञान :  200+ प्रश्न
  • करेंट अफेयर्स :  200+ प्रश्न
  • राजस्थान इतिहास :  200+ प्रश्न
  • राजस्थान भूगोल :  200+ प्रश्न
  • राजस्थान की राजनीति : 180+ प्रश्न
  • राजस्थान अर्थशास्त्र :100+ प्रश्न
  • महिला एवं बाल कल्याण : 200+ प्रश्न
  • राजस्थान कला और संस्कृति :  220+ प्रश्न

 

2. महापैक सीरीज

महापैक टेस्ट सीरीज में आपको 4500 से भी ज्यादा प्रश्न हल करने के लिए मिलेंगे। जिनका वर्गीकरण इस प्रकार से किया गया है-

 

    • रीजनिंग : 900+ प्रश्न
    • कंप्यूटर : 900+ प्रश्न
    • भारत सामान्य ज्ञान : 450+ प्रश्न
    • सामान्य विज्ञान : 300+ प्रश्न
    • करेंट अफेयर्स : 300+ प्रश्न
    • राजस्थान इतिहास : 300+ प्रश्न
    • राजस्थान भूगोल : 300+ प्रश्न
    • राजस्थान की राजनीति : 270+ प्रश्न
    • राजस्थान अर्थशास्त्र : 150+ प्रश्न
    • महिला एवं बाल कल्याण : 300+ प्रश्न
    • राजस्थान कला और संस्कृति : 330+ प्रश्न

 

कोचिंगवाले की Police constable test series की विशेषताएं-

    • नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न।
    • कोचिंग वाले एप पर वीडियो के माध्यम से प्रत्येक प्रश्न का विवरण।
    • रिव्यू के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों को अलग से सेव किया जा सकता है।
    • आप तैयारी का स्तर परख सकते हैं।
    • विषयों और टॉपिक्स के आधार पर वर्गीकृत प्रश्न।
    • उचित मूल्य।

 

Rajasthan police constable mock test के लिए आप इन Test series को खरीदने के लिए कोचिंगवाले एप डाउनलोड करें।

 

Ready to start?

Download our mobile app. for easy to start your course.

Shape
  • Google Play