REET Exam 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

Blog
25-Jul-2022 12+

REET Exam 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

साथियों राजस्थान में Government Teacher बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थी तो REET Exam से भली भांति परिचित ही होंगे। क्योंकि स्कूली स्तर पर सरकारी टीचर बनने के लिए आपको यह परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है। समय-समय पर अध्यापकों की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए यह परीक्षा राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है। बड़े स्तर पर होने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी भाग लेते हैं। इस वर्ष REET Exam Date 2022 - 23 और 24 जुलाई रखी गई है जिसमें तकरीबन 16 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

 

हमारे इस ब्लॉग में आप REET Exam से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं –

 

  • About REET Exam
  • REET Exam Notification
  • REET Vacancy
  • REET Exam Important Dates
  • REET Exam Date
  • REET Exam Qualification
  • REET Exam Syllabus
  • REET Age Limit
  • REET Salary
  • REET Exam Admit Card
  • REET Exam Result
  • REET Exam Cut off
  • REET Exam Online Course
  • REET Exam Test Series
  • REET Exam FAQ’s

 

REET परीक्षा के बारे में (About REET Exam)

साथियों REET full form – Rajasthan Eligibility Examination for Teacher होती है, अर्थात् राजस्थान पात्रता परीक्षा। यह एक प्रतियोगी परीक्षा होती है जिसे पास करने पर एक परीक्षार्थी Third Grade Teacher बनता है। थर्ड ग्रेड टीचर वह होता है जो कक्षा- 8 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। REET परीक्षा को आम बोलचाल की भाषा में रीट या आरईईटी भी कहा जाता है। यह परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाती है और यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती है।

 

REET Exam Notification-

REET लेवल-2 रद्द के बाद सरकार ने दोबारा एग्जाम कराने का एलान किया है। 46 हजार 500 पदों के लिए एग्जाम 23-24 जुलाई को होगा। सरकार रीट-2022 में 62 हजार पदों पर ग्रेड थर्ड के टीचर्स की भर्ती करेगी। दो चरण में भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। पहले चरण के तहत पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा टीचर्स के सिलेक्शन के लिए होगी। इसमें पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी SSO Login आईडी के माध्यम से शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 

Official REET Notification 2022 देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए-

Official REET Notification 2022

 

 

REET Vacancy

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ही 46,500 पदों पर रीट का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद रीट पास कर चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए एक और परीक्षा देनी होगी। इसमें मेरिट और एकेडमिक इंडेक्स के आधार पर टॉप करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी।

 

वहीं, पिछले साल 26 सितम्बर को आयोजित हुई परीक्षा के लेवल-1 के 15 हजार 500 अभ्यर्थियों को अप्रैल में काउंसिलिंग होते ही नियुक्ति दे दी जाएगी। अप्रैल तक शेष पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद जुलाई तक एक और परीक्षा का आयोजन कर इसी साल रिजल्ट जारी कर कुल 62 हजार पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। जुलाई में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए लेवल-2 के पुराने अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

 

 

REET Exam Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 18.04.2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 18.05.2022

चालान मुद्रित कर निर्धारित बैंको की शाखा पर शुल्क जमा कराने की तिथि - 18.04.2022 to 13.05.2022

वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि -  20.07.2022

 

रीट परीक्षा तिथि (REET Exam Date)

 

इस वर्ष REET परीक्षा का आयोजन - 23 व 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा।

 

 

REET Exam Qualification

 

इससे पहले आपको समझना होगा कि रीट एक्जाम लेवल क्या होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं

  • लेवल 1- इसे पास करके आप 5वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
  • लेवल 2- इसे पास करके आप 8वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

 

 

Eligibility for REET level 1-

 

उम्मीदवार कम से कम 45% नंबरों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए।

आपके पास Elementary education में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए जैसे BSTC, DEd, D El.Ed

Elementary education की जगह Special education में दो साल का डिप्लोमा होने पर भी आप योग्य होते हैं।

इस डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी पात्र होते हैं।

आरक्षित वर्ग को नंबरों में छूट मिलती है।

 

नोट– जिन लोगों ने Special education में डिप्लोमा किया है वो सिर्फ Special education teacher की पोस्ट पर ही अप्लाई कर सकते हैं।

 

ये केवल न्यूनतम योग्यताएं हैं। इससे ज्यादा शैक्षिक योग्यता जैसे स्नातक किए हुए उम्मीदवार भी पात्र होते हैं।

 

Eligibility for level 2-

उम्मीदवार कम से कम 45% नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

Elementary education में दो साल का डिप्लोमा जैसे D El.Ed या फिर B Ed या

50% नंबरों के साथ Higher Secondary और Elementary education में चार साल का ग्रेजुएशन (B El Ed/ BSc Ed/ BA Ed)

नोट– एक वर्षीय और दो वर्षीय दोनों ही B Ed मान्य हैं। पहले B Ed एक साल का होता था। बाद में इसे दो साल का कोर्स बना दिया गया।

 

इस नियम को लाने की वजह ये थी कि किसी उम्मीदवार का नुकसान न हो जो पहले ही एक वर्षीय B Ed कर चुके हैं।

 

Elementary education के डिप्लोमा या B Ed की जगह Special Education में डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी पात्र हैं। लेकिन लेवल 1 की तरह ऐसे उम्मीदवार सिर्फ Special Education Teacher की पोस्ट पर ही Apply कर सकते हैं।

 

 

REET Exam Age Limit

REET के दोनों लेवल के एक्जाम के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होती है। आरक्षित वर्ग को 5 से 10 वर्ष तक की छूट मिलती है।

 

REET Exam Pattern

REET Exam 2022 में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब REET 2022 का पैटर्न इस तरह होगा-

 

  • REET 2022 में दो लेवल होंगे।
  • एग्जाम में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। इनके लिए 150 मिनट मिलेंगे।
  • ये Objective Type प्रश्न होंगे।
  • हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।
  • नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • लेवल 1 और 2 के लिए अलग पेपर होंगे।
  • इसे क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 60% नंबर लाने होंगे।
  • REET Exam का सर्टिफिकेट तीन साल के लिए मान्य होगा।
  • अब कॉमर्स विषय वाले भी REET exam दे सकेंगे।

 

दोस्तों REET exam syllabus कुछ इस तरह होगा

 

Level 1 syllabus- इसमें 5 सेक्शन होंगे।

 

Child Development and Pedagogy

Language 1

Language 2

दोनों में (Hindi, English, Sindhi, Punjabi, Sanskrit, Gujarati and Urdu) भाषाएं होंगी।

Maths

Environmental Studies

हर सेक्शन से 30-30 सवाल होंगे।

 

Level 2 syllabus-

 

इसमें पहले तीन सेक्शन सामान हैं। चौथे सेक्शन में Maths & Science और Social Science के प्रश्न होते हैं। इस बार कॉमर्स के प्रश्न भी होंगे।

आप जिस विषय के टीचर बनना चाहते हैं उसको हल करें। ये सेक्शन 60 नंबर का होता है।

 

REET Exam TestSeries

Coaching Wale पेश कर रहे हैं REET 2022 के लिए सात दिवसीय स्पेशल Free REET Online Test Series

 

हमारी Free REET Online Test series में शामिल हैं-

 

REET Level 1 & Level 2

  • हिंदी  - 1 टेस्ट (30 प्रश्न)
  • अंग्रेजी - 1 टेस्ट (30 प्रश्न)
  • शिक्षा मनोविज्ञान - 1 टेस्ट (30 प्रश्न)

REET Level 2

  • गणित - 1 टेस्ट (30 प्रश्न)
  • विज्ञान - 1 टेस्ट (30 प्रश्न)

REET Level 1

  • गणित - 1 टेस्ट (30 प्रश्न)
  • पर्यावरण अध्ययन - 1 टेस्ट (30 प्रश्न)

 

कुल टेस्ट - 5

1 टेस्ट की समयावधि – 90 मिनट

 

आप हर दिन 1 टेस्ट दे सकते हैं इस प्रकार 5 दिनों में आप 5 टेस्ट दे सकते हैं। हमारे YouTube चैनल Coaching Wale पर हर दिन हमारे संबंधित विषयों के शिक्षक इन टेस्ट सीरीज का समाधान भी करवाएंगे। इस दौरान आप उनसे लाइव चैट के द्वारा अपनी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

हमारी टेस्ट सीरीज की विशेषताएं -

 

  • निशुल्क
  • संभावित प्रश्नों का संग्रह
  • नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित
  • प्रत्येक टेस्ट लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न पर आधारित
  • अनुभवी शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्मित
  • YouTube चैनल पर प्रत्येक टेस्ट सीरीज का विस्तृत समाधान

 

REET Admit Card 2022 –

 

REET Exam 2022 के लिए के एडमिट कार्ड 20 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट https://www.reetbser2022.in/ से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

 

Third Grade Teacher Salary –

रीट परीक्षा पास करने के बाद एक परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी अध्यापक (Third Grade Teacher) बनने के लिए योग्य हो जाता है। तृतीय श्रेणी अध्यापक का वेतन (Third Grade Teacher Salary) 3600/- ग्रेड पे के हिसाब से देय होता है।

 

REET Exam Results –

रीट परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम संभवतया सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा वैसे ही कोचिंग वाले के द्वारा नोटिफिकेशन की सूचना आपको दे दी जाएगी साथ ही ब्लॉग में भी अपडेट कर दिया जाएगा। इसलिए जुड़ें रहें कोचिंग वाले के संग।

 

REET Exam Cutt Off

*Not Announced yet*

 

REET FAQ’s

 

प्रश्न: REET 2022 भर्ती कितने पदों पर होगी?

उत्तर: REET 2022 46500 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

 

प्रश्न: REET Bharti 2022 कब होगी?

उत्तर: REET Bharti Exam 2022 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी।

 

प्रश्न: REET Exam 2022 के लिए REET Online Course 2022 एवं REET Online Test series 2022 कहां मिल सकती है?

उत्तर: आप Coaching Wale प्लेटफॉर्म पर REET Exam 2022  के लिए REET Online Course एवं REET Online Test series प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु Coaching Wale प्लेटफॉर्म से जुड़ें।

आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं - Coaching Wale

आप हमारी एप डाउनलोड कर सकते हैं - Coaching Wale App

 

Ready to start?

Download our mobile app. for easy to start your course.

Shape
  • Google Play