Blog
09-Dec-2021 12:08 PM 113+

भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली 1226 सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स की भर्ती, आज से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

एसबीआइ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने अपने पांच सर्किल के 6 राज्यों में संचालित ब्रांचों में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (सीबीओ) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

बैंक द्वारा बुधवार, 8 दिसंबर 2021 को जारी सीबीओ भर्ती विज्ञापन (सं. CRPD/ CBO/ 2021-22/19) के अनुसार कुल 1226 सीबीओ पदों पर भर्ती की जानी हैं, इनमें से 1100 पद नियमित रिक्तियां और 126 बैकलॉग वेकेंसी हैं।

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in के माध्यम से आज, 9 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। स्टेट बैंक ने सीबीओ भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिंसबर निर्धारित की है। उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 750 रुपये का भी भुगतान 29 दिसंबर तक करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

ज्यादा जानकारी हेतु नीचे दिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

https://sbi.co.in/web/careers#lattest

Ready to start?

Download our mobile app. for easy to start your course.

Shape
  • Google Play