Blog
11-Dec-2021 05:26 PM 113+

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड स्टेनोग्राफर भर्ती की हिन्दी, अग्रेजी शॉटहैंड टेस्ट की तिथियां घोषित

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए हिन्दी, अग्रेजी शॉटहैंड टेस्ट की तिथियां घोषित कर दी हैं।

आरएसएमएसएसबी के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेनोग्राफर संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के अतिरिक्त परीक्षा परिणाम 23-11-2021 में सफल अभ्यर्थियों की फेज-II की परीक्षा अंग्रेजी/हिन्दी आशुलिपि परीक्षण (Hindi/English Shorthand Test) दिनांक 11-01-2022 से 13-01-2022 तक आयोजित किया जा रहा है।

बोर्ड ने अभ्यर्थियों को कहा है कि भर्ती विज्ञापन 2018 में निर्देश दिया गया था कि अभ्यर्थी स्टेनो टेस्ट के लिए स्वयं का कम्प्यूटर लाएंगे लेकिन परीक्षा की व्यवहारिकता और एकरूपता बनाए रखने के हिसाब से बोर्ड अभ्यर्थियों को टाइपिंग/शॉटहैंड टेस्ट के लिए कम्प्यूटर उपलब्ध कराएगा। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को एक निर्धारित शुल्क भी जमा कराना होगा।

कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार, स्टेनो टेस्ट के लिए सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर को 450 रुपए, आर्थिक रूप से कमजोर व नॉन क्रीमीलेयर को 350 रुपए तथा शेष आरक्षितों के लिए 250 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। 

शॉर्टहैंड टेस्ट के लिए यह शुल्क ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी से स्टेनोग्राफर सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के एडमिट कार्ड सेक्शन पर जाकर ऑनलाइन जमा कराया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

 

Ready to start?

Download our mobile app. for easy to start your course.

Shape
  • Google Play