Blog
12-Apr-2022 06:13 PM 113+

रीट परीक्षा 2022 : जानिए परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

अध्यापक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ी खबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि भर्ती परीक्षा के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। REET 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46,500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 15000 पद Level -1 और 31500 पद Level -2 के होंगे। इस लेख में इस परीक्षा से संबंधित मुख्य जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं-

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आयोजन

तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि

18 अप्रैल 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

18 मई 2022

वेबसाईट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की संभावित तिथि

14 जुलाई सांय 4:00 बजे से

परीक्षा तिथि

23 जुलाई एवं 24 जुलाई 2022

परिणाम जारी होने की तिथि

सितंबर 2022 (संभावित)

 

 

शैक्षणिक योग्यता -

लेवल

पात्रता

कक्षा 1 से 5 (स्तर-प्रथम) के षिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं:

  1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक षिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा

(जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्

अथवा

  1. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा

(जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम,

2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

अथवा

 

  1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक

(बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्।

अथवा

  1. न्यूनतम 50 प्रतिषत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विषेष शिक्षा) में द्विवर्षीय

डिप्लोमा उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्

 

अथवा

  1. स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण

कक्षा 6 से 8 (स्तर-द्वितीय) के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं:-

  1.  स्नातक और प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उर्त्तीण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत हो।

अथवा

  1. न्यूनतम 50 प्रतिषत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. उत्तीर्ण या बी.एड कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत्।

अथवा

  1. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) में उत्तीर्ण, जो इस संबंध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

अथवा

  1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक

(बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्।

 

अथवा

  1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी.ए./बी.एससी.बीएड. या बी.ए. बी.

एड./बी.एससी.बीएड में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्।

 

अथवा

  1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. (विषेष षिक्षा) में उत्तीर्ण या बी.एड. (विषेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत्।

 

 

आवेदन शुल्क-

 

लेवल

शुल्क

लेवल- I के लिए

550/-

लेवल- II (REET 2021 उम्मीदवारों) के लिए

0/-

लेवल- II (REET 2021 उम्मीदवारों के अलावा) के लिए

550/-

दोनों लेवल I और II (नया नये रजिस्ट्रेशन) के लिए

750/-

दोनों लेवल - I (नया / पुराना रजिस्ट्रेशन) और लेवल - II (पुराना रजिस्ट्रेशन) के लिए

750/-

 

 

नोट - साल 2021 के लेवल-2 के आवेदकों को 2022 के लेवल-2 के पेपर के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

 

REET EXAM 2022 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण 
     

REET लेवल-1 परीक्षा पैटर्न

  •     नकारात्मक अंकन: नहीं
  •     समय अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
  •     परीक्षा का तरीका: ऑफलाइन

 नोट:

  • भाषा- I और भाषा- II अलग-अलग होनी चाहिए (भाषा- I वह भाषा होनी चाहिए जोनिर्देशों का माध्यम हो)
  • राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक (कक्षा 1-5) में चयन केवल REET परीक्षा 2021 के अंकों के आधार पर होगा।
     

विषयों के आधार पर पेपर का वर्गीकरण: लेवल - 1

विषय

प्रश्न

अंक

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

30

30

भाषा- I (हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)

30

30

भाषा- II (हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)

30

30

गणित

30

30

पर्यावरण अध्ययन

30

30

कुल

150

150

 

 

REET लेवल-2 परीक्षा पैटर्न

  • नकारात्मक अंकन: नहीं
  • समय अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
  • परीक्षा का तरीका: ऑफलाइन

    नोट:

  • भाषा- I और भाषा- II अलग-अलग होनी चाहिए (भाषा- I वह भाषा होनी चाहिए जोनिर्देशों का माध्यम हो)
  • REET 2021 लेवल 2 (कक्षा 5-8) के लिए लिखित परीक्षा के अंकों और शैक्षणिक अंकों का अनुपात 90:10 है

 

विषयों के आधार पर पेपर का वर्गीकरण: लेवल - 2

विषय

प्रश्न

अंक

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

30

30

भाषा- I (हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)

30

30

भाषा- II (हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)

30

30

विज्ञान और गणित / सामाजिक अध्ययन (विषय संबंधी)

60

60

कुल

150

150

भविष्य में ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिए कोचिंगवाले प्लेटफॉर्म से
आप हमें यूट्यूब पर भी सबस्क्राइब कर सकते हैं - कोचिंगवाले 
साथ ही हमारी एप भी डाउनलोड कर सकते हैं - कोचिंगवाले ई लर्निंग एप

Ready to start?

Download our mobile app. for easy to start your course.

Shape
  • Google Play